उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि दुनिया में एक कहावत जग जाहिर है चोर चोर मौसेरे भाई और यह कहावत आजकल दिल्ली में चरितार्थ हो रही है । केजरीवाल ने जिस तरह से कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है उनकी इस हरकत से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी निराश हैं । वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी भारी असंतोष है । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसलिए निराशा है कि जो अरविंद केजरीवाल पानी पी पीकर कांग्रेस को कोस रहे थे और भ्रष्टाचार की जननी बता रहे थे यही नहीं कांग्रेस के नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहे थे , आज केजरीवाल राहुल गांधी के चरणों में लेट कर चरणवंदन कर रहे हैं । इसी तरह कांग्रेस के कार्यकर्ता भी परेशान है कि जो अरविंद केजरीवाल झाड़ू मार-मार कर कांग्रेस के वनवास के लिए जिम्मेदार हैं ,राहुल गांधी उसी केजरीवाल के साथ मिल कर सिर्फ़ अपने स्वार्थ के लिए अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की तिलांजलि दे रहे हैं।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह लोग भोग विलसता और वैभव का जीवन जीने के आदी हैं और इन्हें आम जनता से कुछ भी लेना-देना नहीं है । उनकी नजर में जनता जाए भाड़ में , इनकी राजसी ठाठ चलनी चाहिए । मनोज तिवारी ने कहा कि इन्हें अपने कार्यकर्ता और पार्टी की चिंता नहीं है । इन्हें तो सिर्फ़ अपने हितों की चिंता है । इन्हें “जेड” सिक्योरिटी लेकर महंगी महंगी गाड़ियों में चलना जनता के पैसे से शीश महल बनवाकर ऐशो – आराम की जिंदगी जीना बस यही चाहिए और ये केजरीवाल की पुरानी फितरत है । उन्होंने कहा कि केजरीवाल को परवाह नहीं है कि दिल्ली की जनता पीने के पानी के लिए तरस रही या नालियां ना बनने की वजह से गंदगी और जल जमाव से परेशान है । इनके राज में जन सुविधाओं की मोहताज है दिल्ली की जानता । अब दिल्ली की जनता केजरीवाल की गंदी राजनीति की हकीकत को जान चुकी है और समय पर जवाब देगी। झाड़ू और हाथ का गठबंधन नहीं चलाने वाला है ।