उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को भाजपा पर पलटवार के लिए विधानसभा सत्र को चुना। सिसोदिया ने सदन में सिलसिलेवार ढंग से भाजपा के सभी आरोपों का जवाब दिया। साथ ही भाजपा से पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाने, जीएसटी, उद्योगपतियों की कर्ज माफी व ऑपरेशन लोटस पर तीखे सवाल किए।
सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने भाजपा के सभी सवालों का जवाब दे दिया है। अब पीएम मोदी और जेपी नड्डा की बारी है। उन्हें तीन घोटालों पर सवालों का जवाब देना होगा। पहला यह कि दूध-दही पर जीएसटी लगाकर प्रधानमंत्री के दोस्तों का कर्ज क्यों माफ किया गया? इसकी सीबीआई जांच क्यों नहीं हुई? दूसरा यह कि विधायकों को खरीदने के लिए 6,300 करोड़ रुपये कहां से आए और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने नोटबंदी के समय 1,400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया, इसकी सीबीआई जांच कब होगी?
सदन में सिसोदिया इतने आक्रामक दिखे कि उन्होंने बीजेपी का ‘बच्चा चोर पार्टी’ तक करार दे दिया। सिसोदिया ने सवाल किया कि पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाकर, महंगाई से कमर तोड़कर, उन पैसों का इस्तेमाल विधायक खरीदने के लिए क्यों किया जा रहा है? विधानसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई ने उनको क्लीन चिट दे दी है।
भाजपा मनगढ़ंत आरोप लगा रही, झूठ का जवाब नहीं दे सकते : मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा मनगढ़ंत व फर्जी झूठ फैला रही है। भाजपा के पास सवाल नहीं बचे तो झूठी बातों का जवाब मांग रही हैं। आबकारी में भाजपा के नेता पहले 8000 करोड़ रुपये के घोटाले का राग अलाप रहे थे, जो झूठा साबित हुआ। इसके बाद 1.5 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। फिर 1100 करोड़ का, इससे भी बात नहीं बनी तो 144 करोड़ के भ्रष्टाचार की बात करने लगे। स्पष्ट है कि फर्जी साजिश रच कर भाजपा पहले दिन से ही झूठ का जवाब मांग रही है।
दावा, सीबीआई पर गिरफ्तारी का दबाव
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनके घर सीबीआई भेजी गई, 14 घंटे तक खोजबीन और पूछताछ हुई। उन्होंने हर सवालों का जवाब दिया। सीबीआई संतुष्ट रही। लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोल रहे है कि सवालों का जवाब दो। इससे साफ है कि उन्हें सीबीआई पर विश्वास नहीं है। सिसोदिया ने सदन को बताया कि जब घर से सीबीआई को कुछ नहीं मिला तो बैंक लॉकर की जांच करने पहुंच गई। वहां उन्हें कुल मिलकर 70-80 हजार कीमत का सामान मिला और बच्चे का झुनझुना (खिलौना)। सीबीआई की तरफ से तो क्लीन चिट मिली गई है। उन्होंने दावा किया कि सीबीआई पर प्रधानमंत्री का दबाव है कि सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाए।