केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए सरकार की पहल को लोगों का मजबूत समर्थन मिल रहा है। शाह राज्य के अपने दौरे के तीसरे दिन हिंसा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने के मुहिम में जुटे। उन्होंने जहां कांगपोकपी में कुकी राहत शिविर का दौरा कर पीड़ितों की बातें सुनीं वहीं इंफाल में एक राहत शिविर में मैतेई शरणार्थियों की पीड़ा भी सुनी।
राहत शिविरों में शाह ने लगातार लोगों को हौसला बंधाया। उन्होंने कहा, सब कुछ ठीक हो जाएगा। कुछ दिन और लगेंगे। आप परेशान न हों। गृह मंत्री खुद कम बोल रहे थे, लोगों की ज्यादा सुन रहे थे। उन्होंने कहा, हम सब आपके साथ हैं। वह बार-बार लोगों को आश्वासन दे रहे थे कि सरकार उनके साथ है। दोनों शिविरों में उन्होंने पीड़ितों को जल्द से जल्द उनके घर भेजने और जनजीवन को फिर पहले की तरह सामान्य बनाने का वादा किया।