वाराणसी, 19 अक्टूबर 2024, शनिवार। आतंकियों के निशाने पर हमेशा हिट लिस्ट में रहने वाले काशी विश्वनाथ धाम में 24 घण्टे कड़ी सुरक्षा रहती है। बावजूद, सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम में मनबढ़ों ने न सिर्फ अवैध रूप से प्रसाद की दुकान लगाई। बल्कि, मना करने पर दुकान संचालक ने दबंगों के साथ न्यास के कर्मचारियों के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया, मंदिर परिसर में तोड़फोड़ भी की। हंगामा कर रहे मनबढ़ों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की। न्यास के शिकायत पर दुकान संचालक सहित आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यास परिषद ने अवैध दुकान को हटाने के साथ ही मंदिर परिसर में किसी भी अवैध रूप से दुकान लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
खबरों के मुताबिक, यूपी कॉलेज का प्रसिद्ध महादेव लाल पेड़ा की दुकान का अनुबंध 21 अगस्त को न्यास परिषद ने निरस्त कर दिया था। अनुबंध निरस्तीकरण के बाद मंदिर परिसर से दुकान संचालक ने प्रसाद काउंटर को हटा दिया था। बताया जा रहा 18 अक्टूबर को बिना किसी आधिकारिक अनुमति के रात करीब 8:15 बजे महादेव लालपेड़ा के संचालक अंकित सिंह शंकराचार्य चौक में अपना काउंटर लगाकर लाल पेड़ा की बिक्री शुरू कर दी। सूचना पर न्यास के कर्मचारियों ने बिना अनुमति दुकान लगाने पर आपत्ति जताई, तो दुकान संचालक अंकित सिंह अपने साथ आधा दर्जन मनबढ़ों के साथ गुंडई करने लगा। उसने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करते हुए, परिसर में जमकर तोड़फोड़ व उत्पात मचाया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से सीडीएम मिनी एल शेखर की शिकायत के आधार पर चौक पुलिस ने अंकित सिंह, दिनेश सिंह, रवि यादव, आशुतोष यादव, राकेश, धीरज यादव और अमन गोंड के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191 (2), 132 और 324 (2) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। न्यास परिषद ने कहा कि मंदिर परिसर में आरोपी जबरदस्ती घुस कर काउंटर लगवाए, हेल्पडेक्स और अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा मना किए जाने के बाद भी वह नहीं माने। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने इस कृत को सख्ती से लिया और सात नामजद के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।