लखनऊ, 11 मार्च 2025, मंगलवार। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में प्रबंध निदेशक का पदभार सम्भालने के बाद रिया केजरीवाल ने होली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता तक सभी को ड्यूटी करते मिलने के निर्देश दिए हैं।
निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए मिल कर कार्य करें
राजभवन के उप-केन्द्र पर प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने कहा कि लखनऊ में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए मिल कर कार्य करें। इसके लिए अधिशासी अभियंता हर फोन उठाएं, अवर अभियंता फील्ड में रहें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता अनुज कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर राजभवन, सचिवालय वाले क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति होती रहे। इसका अधिशासी अभियंता विशेष ध्यान रखें।
कर्मचारियों के लिए निर्देश
इसके अलावा होली पर छु्ट्टी लेने वाले कर्मचारियों के स्थान पर दूसरे विकल्प को तैयार रखें। आवश्कता पड़ने पर ही कोई कर्मचारी छुट्टी मांगे। प्रबंध निदेशक रिया ने राजभवन उप-केन्द्र में मौजूद रजिस्टरों की सरसरी नजर से निरीक्षण किया और वर्ष के अनुसार रिजस्टरों के रखरखाव पर जोर दिया। प्रबंध निदेशक ने नवीनीकरण की ओर भी ध्यान देने की बात को रखते हुए तत्काल इस पर कार्यवाही को कहा है।