राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा की चुनाव रैलियों और विभिन्न प्रोजेक्ट के उद्घाटन कार्यक्रमों की ओर इंगित करते हुए विधानसभा के चुनाव समय पर कराने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री चुनावी रैलियां कर सकते हैं, संसद की कार्यवाही छोड़कर विभिन्न प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर सकते हैं तो फिर विधानसभा चुनाव ही क्यों टाले जाएं।
खरगे का यह बयान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की एक दिन पहले की उस मांग के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग को अगले साल होने वाले पांच राज्यों (गोवा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर) के विधानसभा चुनाव समय से पहले कराने चाहिए। इससे पूर्व, केंद्र सरकार ने इस पांचों राज्यों को कोविड के परीक्षण और वैक्सीनेशन के लिए अभियान चलाने को कहा था।