नई दिल्ली, 6 नवंबर 2024, बुधवार। एकतरफ जहां छठ महापर्व मनाने में देश-विदेश में श्रद्धालु जुटे हैं तो दूसरी ओर अपनी छठ गीतों के माध्यम से लाखों लोगों के हृदय में उतरने वालीं शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहीं। पद्म पुरस्कार से सम्मानित बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा ने मंगलवार को दिल्ली एम्स में देर रात आखिरी सांस ली। मालिनी अवस्थी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “लाल दमकती बिंदिया, सिंदूर भरी मांग, चश्मे के पीछे चमकती मुस्कुराती बड़ी बड़ी अंखियां, माटी की खनक, मिजाज की ठसक, गरिमा और मातृत्व से लबालब आत्मीय मुस्कान.. देवी स्वरूपा आभा मंडल!”
मालिनी अवस्थी ने शारदा सिन्हा के साथ अपने 25 सालों के संबंध को याद किया और लिखा, “पच्चीस सालों का सम्बन्ध, अनगिनत कार्यक्रम, रिकॉर्डिंग, टीवी स्टूडियो, की भेंट से गुजरता हुआ रिश्ता कब इतना गहरा होगा, जान नहीं पाई। लाखों लोगों की तरह मैं भी उनकी अनन्य प्रशंसिका ही थी, लेकिन उनके प्रेम और अपनेपन ने मुझे परिवार के सूत्र में बांध लिया।”
मालिनी अवस्थी ने शारदा सिन्हा की महानता को सलाम किया और लिखा, “आपके माता पिता ने आपको बचपन में ही पहचान लिया था तभी तो नाम दिया, शारदा! साक्षात देवी। दीदी आप जैसा कौन होगा! पद्म सम्मान मिला हो मेरा दादी नानी बनने का संयोग, आप आशीष देने का कोई अवसर नहीं भूलती।”
मालिनी अवस्थी ने शारदा सिन्हा के योगदान को याद किया और लिखा, “आपका योगदान अतुलनीय है। जिस युग में स्त्रियों का बाहर निकलना भी एक बड़ी बात थी, आपने कला जगत में स्त्रियों की उपस्थिति को सम्मान दिलाया, सबको सिखाया कि कलाकार यदि चाहे, तो अपनी कला के दम पर अपनी माटी अपनी बोली अपने अंचल अपनी संस्कृति का पर्याय बन सकता है।”
मालिनी अवस्थी ने अंत में लिखा, “आप जहां रहेंगी, शारदा सी सबकी प्रार्थनाओं में रहेगी। अनंत की यात्रा के लिए आपका प्रस्थान शांतिमय हो। विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। ॐ शांति शांति शांति 🙏”