मलयालम अभिनेत्री रेम्या सुरेश (Remya Suresh) इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, रेम्या ने साइबर सेल में एक अश्लील वीडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें ये दावा किया गया है कि वीडियो में रेम्या नजर आ रही हैं। रेम्या के अनुसार वीडियो नकली है और उससे छेड़छाड़ कर उनका चेहरा लगाया गया है। रेम्या को इस वीडियो की जानकारी तब मिली जब उनके एक करीबी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखा और उन्हें भेजा।
राम्या सुरेश ने इस मुद्दे पर एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि वीडियो में उनके जैसी दिखने वाली कोई और लड़की है। जब उन्होंने वीडियो देखा तो पता चलता है कि वो उनका चेहरा नहीं है। रेम्या ने वीडियो देखते ही अलापुजा के एसपी के ऑफिस में एफआईआर दर्ज कराई है। उसके बाद उन्होंने साइबर सेल में भी इस वीडियो के खिलाफ कार्यवाई की है।
रेम्या ने कहा कि ‘पुलिस अफसरों ने उनकी बहुत मदद की है। उन्होंने तुरंत व्हाट्सएप के उस ग्रुप से डाटा, वीडियो शेयर करने वाले शख्स का डाटा और ग्रुप के एडमिन का डाटा कलेक्ट किया है। एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में कहा- मुझे नहीं पता कि इस वीडियो को कितने लोगों ने देखा होगा। मैं प्रत्येक व्यक्ति यह कहने नहीं जा सकती कि उस वायरल वीडियो में मैं नहीं हूं। अगर मैंने भी ये विश्वास कर लिया होता कि वीडियो में मैं ही हूं तो शायद मैं अपनी मानसिक शांति खो देती। लेकिन मैं पूरी तरह से निश्चित हूं कि वीडियो से मेरा कुछ भी लेना-देना नहीं है। मुझे नहीं समझ आता कि जो लोग ऐसे अश्लील कंटेंट को पोस्ट करते हैं उन्हें ऐसा करके क्या मिलता है। मेरे पति देश से बाहर काम करते हैं और वो मुझे लगातार वहां से परेशान ना होने की सलाह दे रहे हैं। लोगों को समझना चाहिए कि मैं ऐसी इंसान नहीं हूं जो मौकों की तलाश में किसी भी हद तक चली जाए।’ बता दें कि रेम्या फिल्म निज्हाल में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ एक्टर कुंचको बोबन लीड रोल में थे।