बॉलीवुड के पॉपुलर कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है अभिनेत्री मलाइका ने भी एक बार फिर मीडिया से एक इंटरव्यू के दौरान अफवाहों पर विराम लगाया है।
मलाइका ने कहा कि फिलहाल वह उस स्टेज पर हैं जहां उन्हें जब बोलना था तब बोल चुकी हैं और उन्हें किसी तरह की सफाई देने की जरूरत नहीं है। बता दें कि साल 2017 में मलाइका ने अरबाज खान से तलाक ले लिया था और इसके बाद से ही वे अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं।