नई दिल्ली, 8 फरवरी 2025, शनिवार। नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए सुभाष नगर के नगर निगम मार्केट में बने तीन शौचालयों और पांच चढ़ाव को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस मार्केट में तीन स्थानों पर शौचालय और पांच स्थानों पर सीढ़ियां बनी हुई थी, लेकिन दुकानदारों ने कब्जा कर सीढ़ियों और शौचालयों को बंद कर दिया था।
लता अग्रवाल ने बताया कि शौचालय के स्थान पर एक जगह गजक बनाई जा रही थी और दूसरी जगह शौचालय के स्थान पर ग्राहकों को जूस पिलाया जा रहा था। निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा अवैध निर्माण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में शौचालय के स्थान पर दुकान निर्माण करने पर दुकान तोड़कर कब्जा लेने की कार्यवाही की गई।
झोनल अधिकारी लोकेश शर्मा और रिमूव्हल की टीम द्वारा मौका स्थल पर पहुंची और स्वय खड़े रहकर 5 दुकानों को हटाया और उसके स्थान पर पूर्व में बने अनुसार फिर से शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया। वर्तमान में कार्यवाही जारी है। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, झोनल अधिकारी लोकेश शर्मा और अन्य उपस्थित थे।