वाराणसी, 14 नवंबर 2024, गुरुवार। वाराणसी के काशी स्टेशन परिसर के पास रहने वाले दो परिवारों के चार बच्चे गुरुवार की शाम अचानक लापता हो गए। जांच में पता चला है कि चारों बच्चे स्टेशन के पास स्थित नमो घाट की तरफ जाते दिखाई दिए थे।
लापता बच्चों की जानकारी:
कल्लू (7 साल), बलिराम का बेटा
खुशबू (2 साल), बलिराम की बेटी
ज्योति (12 साल), बिहारी की बेटी
गोलू (6 साल), बिहारी का बेटा
बलिराम और बिहारी दोनों परिवार के साथ रोजाना पत्ता बेचने काशी स्टेशन आते थे। कभी-कभी देर शाम होने पर यहीं सो जाते थे।
बच्चों की तलाश:
आदमपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि बच्चों के पैसा लेकर नमो घाट की ओर जाने की जानकारी मिली है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए बच्चों की तलाश की जा रही है।
देव दीपावली के चलते नमो घाट पर सजावट:
गौरतलब है कि कल काशी में देव दीपावली मनाई जानी है। इसे लेकर हर घाट पर आज रौनक है। नमो घाट का कल ही लोकार्पण होना है। ऐसे में यहां खास सजावट आदि की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी सजावट से आकर्षित होकर बच्चे घाट की तरफ चले गए होंगे।