मुरैना, 26 नवंबर 2024, मंगलवार। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक मकान में विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घटना रात करीब साढ़े 12 बजे हुई, जब एक मकान में अचानक विस्फोट हुआ और आसपास के चार मकान भी ढह गए।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मकान में रहने वाले किरायेदार वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा की मलबे में दबकर मौत हो गई। इसके अलावा, मकान के मालिक मुंशी राठौर के पड़ोस में बना राकेश राठौर का मकान भी ढह गया, जिसमें राकेश की पत्नी विद्या राठौड़ और पूजा राठौर की भी मौत हो गई।
प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी समीर सौरभ ने बताया कि अभी जांच कर रहे हैं। इस दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है। आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ हो।