मुंबई, 12 नवंबर 2024, मंगलवार। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के चिखली के लोगों के लिए एक विशेष संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी अनुपस्थिति के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह सोयाबीन के किसानों से मिलना चाहते थे और जनसभा को संबोधित करना चाहते थे, लेकिन हवाई जहाज में तकनीकी खराबी के कारण नहीं आ पाए। उन्होंने महाराष्ट्र के किसानों की कठिनाइयों को समझते हुए कहा कि भाजपा सरकार उन्हें सही दाम नहीं देती है, लेकिन इंडिया की सरकार उनका ख्याल रखेगी और समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेगी।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि महाराष्ट्र के सोयाबीन और कपास किसान भाजपा की किसान विरोधी नीतियों से हताश और निराश हैं। 2021 में सोयाबीन की कीमतें 10,000 रुपये तक थीं, लेकिन अब किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से भी कम, यानी 4,200 रुपये में बेचना पड़ रहा है, जबकि सोयाबीन का MSP 4,892 रुपये है। अच्छी उपज के बावजूद सही दाम नहीं मिलने से किसान परेशान हैं।
महाविकास आघाड़ी किसानों की तकलीफ़ को समझती है और सरकार बनाते ही सही दाम देने के लिए रास्ता निकालेगी। इसके अलावा, ‘कृषि समृद्धि’ योजना के तहत 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने की गारंटी दी गई है, और ‘महालक्ष्मी’ योजना के तहत परिवार की महिलाओं के खातों में 3,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।