N/A
Total Visitor
28.4 C
Delhi
Monday, August 11, 2025

वरिष्ठ पत्रकार अनिता चौधरी से बातचीत में महंत राजूदास का बड़ा दावा: अखिलेश यादव ने किया धर्म परिवर्तन!

अखिलेश यादव की जांच अनिवार्य: हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास का बड़ा आरोप – संभल हिंसा के लिए सपा ने की राजनीतिक फंडिंग!
नई दिल्ली, 3 दिसंबर 2024, मंगलवार। संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू हुए हफ्ता भर हो गया लेकिन संभाल पर गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी सदन हंगामें भर रहा था, लेकिन अच्छी बात यह थी कि मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्ष को अपनी बात रखने की खूब छूट दे रहे थे। हालांकि राज्यसभा और लोकसभा की मंगलवार की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, लेकिन दोनों सदनों में मंगलवार को तय नियमों के मुताबिक पूरे दिन की कार्यवाही चेयर की अनुमति के साथ चली। सपा मुखिया अखिलेश यादव को लोकसभा स्पीकर ने अपनी गुबार निकालने का खूब मौका दिया।
अखिलेश यादव का बड़ा हमला: संभल हिंसा पर योगी सरकार को घेरा, कहा – चुनावी राजनीति का नतीजा!
अखिलेश यादव ने लोकसभा में संभल में हिंसा का मुद्दा उठाया और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सुनियोजित साजिश थी। उन्होंने कहा कि संभल सद्भाव के लिए जाना जाता है, लेकिन अगर आप खोदोगे तो देश का सौहार्द खो दोगे और खुदाई देश की तहजीब खो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि संभल में भाईचारे को गोली मारी गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप-चुनाव में अखिलेश यादव को 9 में से महज 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था। उन्होंने संभल हिंसा का पूरा ठीकरा चुनाव पर फोड़ दिया और कहा कि चुनाव था इसलिए संभल हिंसा की साजिश रची गई।
संभल हिंसा: बीजेपी का आरोप – अखिलेश यादव के इशारे पर हुई साजिश!
इधर, संभल के विधायक इकबाल मसूद ने संभल हिंसा में मारे गए पत्थरबाजों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। हालांकि, केंद्र और बीजेपी ने लोकसभा में अखिलेश यादव और राज्यसभा में रामगोपाल यादव द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि संभल में हुई हिंसा स्थानीय समाजवादी पार्टी के सांसद की साजिश थी, जिसके साक्ष्य सामने आ चुके हैं। सपा नेताओं ने वहां भड़काऊ भाषण दिए और भीड़ जमा की। अखिलेश यादव के इशारे पर सब कुछ सुनियोजित तरीके से कराया गया। राज्य सरकार हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय का भी यही आदेश है कि निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को बख्शा नहीं जाए।
महंत राजूदास का अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप: “धर्म परिवर्तन कर चुके हैं अखिलेश यादव, अब मुसलमान हैं!”
संभल में हुए हिंसा और मौजूदा राजनीति पर विपक्ष के रवैये को लेकर अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने वरिष्ठ पत्रकार अनिता चौधरी से अपनी विशेष बातचीत में अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए शर्तिया बयान दिया है और कहा है कि मैं डंके की चोट पर कह सकता हूँ कि अखिलेश यादव भले नाम हिन्दू का रखें हुए हों मगर वह अपना धर्म परिवर्तन कर चुके हैं और वह इस्लाम स्वीकार कर चुके हैं।
महंत राजूदास का अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप: “सपा का हाथ आतंकियों के साथ, अखिलेश ने आतंकियों को छुड़ाया!”
महंत राजूदास ने अखिलेश यादव और सपाइयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि अखिलेश यादव और सपाइयों का हाथ हमेशा खूनी आतंकियों के साथ रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश यादव आतंकियों को छोड़ने का काम पहले भी कर चुके हैं और सपा हमेशा से आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम करती रही है।
महंत राजूदास का अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप: संभल हिंसा में सपा का हाथ, राजनीतिक फंडिंग का खुलासा!
वरिष्ठ पत्रकार अनिता चौधरी से विशेष बातचीत में महंत राजूदास ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि संभल हिंसा के पीछे अखिलेश यादव का हाथ है और समाजवादी पार्टी की ओर से इसके लिए राजनीतिक फंडिंग भी की गई है। महंत राजूदास ने अखिलेश यादव से सवाल किया है कि संभल में सर्वे के लिए कोर्ट के आदेश के साथ प्रशासन के लोग और कोर्ट द्वारा गठित कमेटी गई थी, इसमें सरकार और साजिश कहाँ से बीच में आ गई? उन्होंने कहा कि अगर सर्वे होने दिया जाता, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता।
महंत राजूदास का बड़ा आरोप: संभल में इस्लामिक कट्टरवाद को बढ़ावा देने के पीछे अखिलेश यादव का हाथ!
महंत राजूदास का आरोप है कि संभल में इस्लामिक कट्टरवाद को बढ़ावा दिया गया और सर्वे कमेटी और वकीलों की हत्या के इरादे से हिंसा फैलाई गई। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में यह डर डाला गया कि अगर आप आगे नहीं बढ़ते हैं और हमला नहीं करते हैं, तो आपकी मस्जिद चली जाएगी। महंत राजूदास का कहना है कि यह प्रायोजित दंगा था और इसके पीछे अखिलेश यादव का हाथ है।
महंत राजूदास का बड़ा आरोप: अखिलेश यादव को जांच के दायरे में लाओ, कट्टरवादियों का साथ देना देश हित में नहीं!
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने प्रधानमंत्री मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि अखिलेश यादव को भी जांच के दायरे में लाया जाए और उचित कार्रवाई की जाए। महंत राजूदास का कहना है कि कट्टरवादियों का साथ देना देश हित में नहीं है।
महंत राजूदास का बड़ा आरोप: मुस्लिम तुष्टीकरण और इस्लामिक कट्टरवाद के कारण भारत में हिंसा फैल रही है!
गौरतलब है कि संभल हिंसा को लेकर जहां देश की राजनीति बीते कुछ दिनों से सड़क पर गर्म रही, वहीं इस मामले को लेकर संसद में भी तपिश कुछ कम नहीं रही। मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति और इस्लामिक कट्टरवाद पर महंत राजूदास का कहना है कि भारत में कट्टरवाद है क्योंकि यहाँ के मुस्लिम समुदाय के लोगों को पता है कि वो कोई भी हिंसा करेंगे उनको बचाने के लिए देश का कानून और प्रशासन है। उनका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है। अगर उनको जरा भी चोट आएगी यहाँ तक कि वो हिंसा, दंगा और अपराध भी करते हैं तो इस देश में कुछ ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं जो उन्हें बचाने का काम करेंगी। इसीलिए वो हिंसा फैलाते हैं और खुद को बचाने के लिए पुलिस थाने की दौड़ लगाते हैं।
अखिलेश यादव का संभल हिंसा पर बड़ा हमला!
उल्लेखनीय है कि, मंगलवार को लोकसभा में अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को लेकर जमकर बवाल काटा। उन्होंने अपने वोट बैंक को साधने की पूरी तैयारी कर रखी थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अखिलेश को बोलने की अनुमति दी, तो अखिलेश यादव के पीछे की सीट का नजारा बदल गया। अखिलेश यादव के सीट के पीछे पहले फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद और आजमगढ़ के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव बैठे थे। लेकिन, उनके भाषण शुरू होते ही संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्फ अचानक से अखिलेश के पीछे वाली सीट पर आकर बैठ गए।
संभल हिंसा: जियाउर्रहमान बर्क और सोहेल इकबाल पर भीड़ को भड़काने का आरोप, यूपी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
यहाँ ये बताना जरूरी है कि संभल हिंसा को लेकर यूपी पुलिस ने एसपी सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया हुआ है। इन दोनों पर भीड़ को भड़काने का आरोप है। जियाउर्रहमान बर्क अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संघ का चुनाव भी जीत चुके हैं। जियाउर्रहमान बर्क उस वक्त भी चर्चाओं में आए थे, जब अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में इस्लामिक पढ़ाई के साथ-साथ वैदिक पढ़ाई की मांग की गई थी, तब उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि बीएचयू में भी इस्लामिक अध्ययन शुरू कराई जाए।
अखिलेश यादव का बड़ा आरोप: संभल हिंसा में भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ!
अखिलेश यादव ने संभल में सर्वे को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हिंसा के माध्यम से वहां के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि बार-बार खुदाई की बात हो रही है, जिससे भाईचारा और गंगा-जमुना तहज़ीब देश खो देगी। अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि सर्किल ऑफिसर ने वहां के लोगों के साथ गाली गलौज किया और बाद में गोली भी चलाई, जिसमें 5 मासूमों को मौत हो गई। उन्होंने मांग की है कि पुलिस प्रशासन पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

संसद का शीतकालीन सत्र: शांति के साथ हुई शुरुआत, सरकार और विपक्ष में सहमति से टकराव समाप्त

आपको बता दें कि, बीते एक सप्ताह से संसद का शीतकालीन सत्र विपक्ष के हंगामों की बलि चढ़ रहा था, लेकिन मंगलवार को संसद में सत्र की शुरुआत शांति के साथ हुई। इसका कारण यह था कि अध्यक्ष ओम बिड़ला ने चर्चा को लेकर सरकार और विपक्ष को सहमति दे दी थी और सर्वदलीय बैठक में संसद में टकराव को समाप्त करने पर दोनों पक्षों ने हामी भरी थी।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »