प्रयागराज, 23 दिसंबर 2024, सोमवार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज का दौरा किया। उन्होंने अरैल में बन रही टेंट सिटी का निरीक्षण किया और कार्य में देरी को लेकर अफसरों से नाराजगी जाहिर की। योगी ने अधिकारियों को 8 दिन के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद, योगी दारागंज में दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा पूजा की और आरती की। उन्होंने दूध से गंगा का अभिषेक भी किया। इसके अलावा, योगी ने मेला कार्यालय में अधिकारियों के साथ महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा बैठक की।
योगी ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि महाकुंभ 2025 में पहली बार मां गंगा का रिवर फ्रंट लोगों को देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि जेटी के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग ने 100 बेड का अस्थायी हॉस्पिटल बनाया है।
इसके अलावा, योगी ने बताया कि पहली बार प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को कॉरिडोर के माध्यम से झांकी देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि अक्षयवट कॉरिडोर, लेटे हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर, सरस्वती कूप कॉरिडोर, पातालपुरी कॉरिडोर, और श्रृंगवेरपुर में भगवान राम और निषादराज कॉरिडोर विकसित हुए हैं।