प्रयागराज, 03 नवंबर 2024, रविवार: महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े का नगर प्रवेश पूरी भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यह अखाड़ा सनातन धर्म की अलख जगाने के लिए जाना जाता है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आस्था और आकर्षण के केंद्र अखाड़ों की नगर प्रवेश यात्रा का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े का नगर प्रवेश योगी सरकार के दिव्य, भव्य और सुव्यवस्थित महाकुंभ के आयोजन के संकल्प की झलक दिखा।
नगर प्रवेश यात्रा में अखाड़े के एक हजार से अधिक साधु संतों ने हिस्सा लिया। इसमें देश-विदेश से आए साधु संतों ने महाकुंभ के भव्य आयोजन की व्यवस्था को सराहा। कुंभ मेला प्रशासन की तरफ से अखाड़े के साधु संतों का जगह-जगह पुष्प अभिनंदन किया गया।
नेपाल से आई महिला संत और जूना अखाड़े की महा मंडलेश्वर हेमा नन्द गिरी ने कहा कि संतों का सौभाग्य है कि जिस प्रदेश में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, वहां के मुख्यमंत्री भी एक संत हैं। योगी जी की तरफ से जिस तरह भव्य और दिव्य महाकुंभ के आयोजन का संकल्प लेकर आयोजना की तैयारियां चल रही हैं, उससे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार नेपाल सहित दुनिया के विभिन्न देशों में अब तेजी से हो रहा है।