प्रयागराज, 1 फरवरी 2025, शनिवार। महाकुंभ 2025 प्रयागराज में 1 फरवरी को अखिल भारतीय पंचतीनों अनी अखाड़ा चतु: संप्रदाय द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में पूज्य सतुआबाबा महाराज को जगतगुरु की पदवी से विभुषित किया जाएगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्रदासजी महाराज ने सभी संत- महंत-आचार्य-महा मंडलेश्वरों को सादर आमंत्रित किया है। मुख्य अतिथि के रुप में आदरणीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आशिर्वादक सानिध्य प्राप्त होगा।
पूज्य सतुआबाबा महाराज को जगतगुरु पद से सन्मानित होने की बधाई देते हुए हम गौरव का अनुभव करते हैं। यह समारोह महाकुंभ 2025 के दौरान आयोजित किया जा रहा है, जो कि एक ऐतिहासिक और पवित्र अवसर है।