प्रयागराज, 21 नवंबर 2024, गुरुवार। महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में एक नया आकर्षण होगा – निषादराज क्रूज। यह क्रूज प्रदूषण रहित और वातानुकूलित है, जिसमें 100 से अधिक लोग एक साथ सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें खाने-पीने की भी व्यवस्था होगी। क्रूज में लगी एलईडी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बनने जा रही हैं।
महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगी सरकार कई नए प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में 13 दिसंबर को पीएम मोदी के आगमन से पहले निषादराज क्रूज को काशी से प्रयागराज लाने की योजना है। इसके लिए काशी के डीएम को मेला प्राधिकरण की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है।
निषादराज क्रूज के अलावा, अलकनंदा और विवेकानंद क्रूज को भी लाने का प्रयास किया जा रहा है। ये क्रूज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन सकते हैं। अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि क्रूज को प्रयागराज तक लाने में कोई दिक्कत न आने पाए, इसकी पुख्ता तैयारी की जा रही है।
महाकुंभ 2025 में निषादराज क्रूज के साथ ही एसपीजी के विशेष दस्ते भी सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करेंगे। यह आयोजन सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, और इसके लिए योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।