वाराणसी, 1 नवंबर 2024, शनिवार। प्रयागराज में अगले साल जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारी जोरों पर है। इस अवसर पर बनारस के फूलों से कुंभनगरी को सजाने की तैयारी की जा रही है। बनारस की नर्सरियों को 15 लाख से अधिक फूल और सजावटी पौधे लगाने के ऑर्डर मिले हैं। कुंभ स्थल से लेकर शहर के पार्क, सड़कें, चौराहे, एयरपोर्ट व हाईकोर्ट आदि इलाकों को सजाया जा रहा है। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन और राजपथ पर भी बनारस के पौधे लगाए जाएंगे।
नर्सरी संचालक दिनेश कुमार मौर्या ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। अभी शहर के पार्क, डिवाइडर, एयरपोर्ट आदि इलाकों को ही सजाया जा रहा है। मेला क्षेत्र में 15 नवंबर से फूलों के गमले रखे जाएंगे। दिसंबर से मार्च तक मेला क्षेत्र में सजावट रहेगी। इसके बाद गमले हटाकर विभागों में रखे जाएंगे।
फूलों की मांग
महाकुंभ मेले के लिए वेल, गुलाब, कामीनी, चांदनी, गुलदावदी, डहेलिया, मेरीगोल्ड, नेरियम, गेंदा जाफरी, गेंदा फ्रेंच, पंजीम हाइब्रिड, सुंदरी फ्लावर वेड आदि फूलों की मांग है। जबकि सजावटी पौधों में एरिका पॉम, स्पाइंडल लीली, पीस लीली, बम्बू, धन लक्ष्मी, विष्णु कमल, रेड मंचीरा आदि शामिल हैं।
अन्य शहरों में भी सजावट
गोरखपुर में बांध के किनारे मियाबाकी पद्धति से फूल व सजावटी पौधे लगाए जाएंगे। गोरखनाथ मंदिर में भी फूल लगेंगे। लखनऊ में पीजीआई के अलावा विभिन्न विभागों व पार्कों में भी सजावट की जा रही है। जबकि कन्नौज में इत्र पार्क की सजावट की जा चुकी है।
जी-20 और अयोध्या में भी बनारस के फूल
नर्सरी संचालक दिनेश कुमार मौर्या ने बताया कि जी-20 और अयोध्या में भी बनारस के फूल भेजे गए थे।