प्रयागराज, 4 फरवरी 2025, मंगलवार। महाकुम्भ प्रयाग में बसंत पंचमी के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान किया। इस दौरान महाकुम्भ मेला क्षेत्र में व्यापक पुलिस प्रबंध किये गये, जिसमें नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिस, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एसटीएफ, एटीएस, एनएसजी के कमाण्डों, अर्धसैनिक बल, बम निरोधक दस्ता की टीमें शामिल थीं।
सुरक्षा के दृष्टिगत पवित्र संगम में जल पुलिस के साथ गोताखोर/डीप डाइवर की नियुक्ति की गई। इसके अलावा, बसंत पंचमी पर्व पर संगम क्षेत्र व अन्य स्नान घाटों का एसडीआरएफ/एनडीआरएफ/फ्लड कम्पनी के जवानों द्वारा निरंतर भ्रमण किया गया।
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 36 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान घाट तक पहुंचने में कम परेशानी हो। महाकुम्भ के तृतीय व अंतिम अमृत स्नान पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर IPS, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा IPS, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रेम गौतम IPS, मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत IAS, पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण IPS, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद IAS व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी IPS ने लगातार मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।