नई दिल्ली, 4 फरवरी 2025, मंगलवार। भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जा रही है। हेमा मालिनी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “हम कुंभ गए थे…हमने बढ़िया स्नान किया…सब कुछ अच्छे से प्रबंधित किया गया था। यह सही है कि घटना (भगदड़) हुई… इतना कुछ बड़ा नहीं हुआ। मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी थी। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ को बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित किया गया है। उन्होंने कहा, “बहुत सारे लोग आ रहे हैं, इसे प्रबंधित करना बहुत मुश्किल है लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं…” हेमा मालिनी ने भगदड़ वाले दिन महाकुंभ में स्नान भी किया था। विपक्षी सदस्यों द्वारा सरकार पर भगदड़ में मरने वालों की संख्या छिपाने का आरोप लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “वे जो कहना चाहते हैं, कहेंगे…गलत बातें कहना उनका काम है।”
गौरतलब है कि, महाकुंभ में भगदड़ का मुद्दा मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में उठाया गया। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार भगदड़ में मरने वालों की संख्या छिपा रही है और मेले के आयोजन में ”कुप्रबंधन” को छिपाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। समाजवादी पार्टी की ही राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने सोमवार को सदन में महाकुंभ में मची भगदड़ की पृष्ठभूमि में कहा था कि इस समय सबसे ज्यादा प्रदूषित जल कुंभ में है जहां भगदड़ में मारे गए लोगों की लाशों को पानी में डाल दिया गया और वही पानी वहां लोगों तक पहुंच रहा है। उनके इस बयान के बाद विवाद पैदा हो गया।