मध्यप्रदेश में दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। सरपंच पति ने अपमान का बदला लेने के लिए युवक के दोनों हाथ काट दिए। घटना होशंगाबाद जिले की बाबई के ग्राम चोराहेट की है। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, युवक का हाथ नहीं जुड़ पाया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों में पुराने विवाद हैं। विवाद के दौरान युवक ने सरपंच पति का कॉलर पकड़ लिया था। इससे नाराज लोगों ने युवक के दोनों हाथ काट दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक को मंडी में बुलाया। इसके बाद मारपीट की और हथियार से उसके दोनों हाथ काट दिए। घायल युवक को गंभीर हालत में होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की तलाश में बाबई पुलिस छपेमारी कर रही है। अभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी जारी है।