भोपाल, 1 दिसंबर 2024, रविवार। मध्य प्रदेश सरकार के पास गरीबों की अंत्येष्टि के पैसे नहीं हैं। इसके कारण संबल योजना के तहत गरीबों को अंत्येष्टि के लिए 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है। इस समस्या के कारण मध्य प्रदेश के 42 जिलों से 153 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में की गई हैं। इनमें से 131 शिकायतें लेवल-1 में, 7 शिकायतें लेवल-2 पर, 6 शिकायतें लेवल-3 पर और 9 शिकायतें लेवल-4 पर लंबित हैं।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण आयुक्त डा. रामराव भोंसले ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा कि सीएम हेल्पलाइन में अंत्येष्टि सहायता न मिलने की शिकायतें प्राप्त होना अत्यंत खेदजनक और आपत्तिजनक है।
संबल योजना के तहत जिन श्रमिकों की मृत्यु हो गई है, उनकी अंत्येष्टि के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना में अंत्येष्टि पर 5 हजार रुपये, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये, दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपये, आंशिक दिव्यांगता पर 1 लाख रुपये और स्थायी दिव्यांगता पर 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
मध्य प्रदेश में ऐसे 24 हजार लंबित प्रकरणों में 533 करोड़ रुपये की राशि निहित है, जिसमें से 264 करोड़ रुपये की राशि मध्य प्रदेश असंगठित शहरी, ग्रामीण कर्मकार मंडल को जारी की गई है।