राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में पेगासस मामले पर विरोध जता रहे कुछ सांसदों के व्यवहार पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि इससे सदन की मर्यादा और प्रतिष्ठा गिरी है उन्होंने शुक्रवार को सदन में कहा, “मुझे बताया गया कि कुछ सदस्य सदन में सीटी बजा रहे हैं वो (शायद) सीटी बजा रहे हैं अपनी पुरानी आदत (की वजह) से. मगर ये सदन है.”
“वहीं कुछ सदस्य मार्शलों के कंधों पर हाथ लगा रहे हैं मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया. और कुछ ने मंत्रियों के सामने तख़्तियाँ लहराईं और उनको देखने नहीं दे रहे थे.”
वेंकैया नायडू ने चेतावनी देने के लहज़े में कहा, “धैर्य की भी एक सीमा होती है और हमें सदन के धैर्य को समाप्त नहीं होने देना चाहिए.”उन्होंने कहा,” इससे निबटने का दो ही रास्ता है – या तो इसे नज़रअंदाज़ किया जाए और सदन को बाज़ार बनने दे दिया जाये. हरेक अपनी सीटी बजाते रहे…और दूसरा – कार्रवाई की जाए.”
वेंकैया ने सदस्यों से शालीनता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, “इन सभी चीज़ों से सदन का मान और नीचे गिरा है. मैं इसे लेकर बहुत चिंतित हूँ.”ये कहते हुए कि उन्हें अफ़सोस है कि उन्हें आसन से ये कहना पड़ रहा है उन्होंने कहा,” मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे सदस्य इस स्तर तक चले जाएँगे.”