लखनऊ: शिवपाल यादव ने राजा भैया को बताया क्षत्रियों का सबसे बड़ा नेता, बीजेपी से की मंत्री बनाने की मांग

0
986

लखनऊ, 8 सितंबर 2025: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को क्षत्रिय समुदाय का सबसे बड़ा नेता करार दिया है। एक पॉडकास्ट में शिवपाल ने कहा कि राजा भैया ने अपनी मेहनत और जनता के समर्थन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से राजा भैया को मंत्री बनाने की मांग भी की।

शिवपाल ने कहा, “मुख्यमंत्री बनने से कोई बिरादरी का नेता बन जाता है, लेकिन राजा भैया ने यह दर्जा खुद अपने दम पर हासिल किया। वे लगातार निर्दलीय चुनाव जीतते हैं। बीजेपी में उनसे बड़ा कोई नेता नहीं है। उन्हें मंत्री बनाया जाना चाहिए।”

मुलायम सिंह यादव की सरकार में राजा भैया को तीन बार मंत्री बनाए जाने का जिक्र करते हुए शिवपाल ने कहा, “कोई कमिटमेंट नहीं था, फिर भी उन्हें तीन बार मंत्री बनाया गया। जनता उन्हें पसंद करती है और वे अपने दम पर जीतते हैं।” हालांकि, शिवपाल ने राजा भैया के हाल के विधानसभा बयानों पर नाराजगी जताते हुए कहा, “उनके हालिया बयान सुनकर अच्छा नहीं लगता।”

राजा भैया, जो लंबे समय से कुंडा सीट से निर्दलीय विधायक हैं, क्षेत्र में अपने मजबूत जनाधार के लिए जाने जाते हैं। शिवपाल के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here