लखनऊ, 2 दिसंबर 2024, सोमवार। लखनऊ नगर निगम की मेयर सुषमा खर्कवाल ने 23 नवंबर को पार्षदों और अफसरों को गोधरा काड से जुड़ी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ दिखाई गई। इस फिल्म के शो के लिए 200 टिकट खरीदे गए और स्नैक्स भी परोसा गया, जिस पर करीब 46,000 रुपये का खर्च आया।
लेकिन चीफ फाइनैस ऑफिसर (CFO) ने नगर निगम के किसी भी शासनादेश में फिल्म दिखाने पर हुए खर्च के भुगतान का प्रावधान नहीं होने के कारण फाइल लौटा दी। अब इसके पेमेंट की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा है और बताया जा रहा है कि भुगतान के लिए एडवटाइजर से संपर्क किया जा रहा है।
इस मामले में सवाल उठता है कि नगर निगम के अधिकारी और पार्षदों को फिल्म दिखाने के लिए इतना बड़ा खर्च क्यों किया गया? और इसके पेमेंट की जिम्मेदारी कौन लेगा?
यह मामला नगर निगम के अधिकारियों और पार्षदों की जवाबदेही और पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और कौन इसके पेमेंट की जिम्मेदारी लेता है।