मेरठ जिले में पीवीएस मॉल के सामने होटल मैग्नम के जिस कमरे में प्रेमी युगल ने जहर खाया, वहां से पुलिस को साइनाइड की गोलियां बरामद हुई हैं। यह तीव्र जहर है, जिसके जीभ पर रखने मात्र से मौत हो जाती है। प्रेमी की हालत बेहद नाजुक है। वह अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहा है।
मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि मूल रूप से सोनीपत निवासी सोनू (19) पुत्र सुल्तान की ननिहाल मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात जाकिर कॉलोनी निवासी सुमाइला (20) से हुई। दोनों में प्रेम संबंध हो गए। संभवत: अलग-अलग संप्रदाय से होने की वजह से कुछ दिक्कतें आ रही होंगी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे ही प्रेमी युगल ने पीवीएस मॉल के सामने होटल मैग्नम में कमरा बुक किया था। रात 11 बजे के आसपास पुलिस को दोनों के जहर खाने की सूचना आई। सुमाइला की मौत हो चुकी है। सोनू की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।