उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर पर इन दिनों बदमाश सक्रिय हैं. एक के बाद ट्रेनों को अपना निशाना बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं मंगलवार को पुष्पक एक्सप्रेस में लूटपाट की. जिसकी यात्रियों ने भोपाल पहुंचकर इसकी शिकायत की है.
मंगलवार को ट्रेन क्रमांक 02533 पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से झांसी की ओर आ रही थी. ट्रेन जब चिरगांव से झांसी के रूट पर थी, तभी बदमाशों ने पारीछा होम सिग्नल पर गीली मिट्टी से लिपटा कपड़ा बांध दिया. जिस कारण ग्रीन सिग्नल दिखना बंद हो गया. सिग्नल न मिलने के कारण चालक ने ट्रेन को मौके पर ही रोक दी. ट्रेन रुकते ही पहले से झाड़ियों में छिपे बदमाश बाहर निकलकर स्लीपर व जनरल कोचों की ओर बढ़ गए. कोचों की खिड़कियां खुले होने के कारण बदमाशों ने अंदर हाथ डालकर यात्रियों का कीमती सामन लूटना शुरू कर दिया. जिस कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.
शोर होने पर बदमाश मौके से भाग गए. इधर चालक की सूचना पर पारीछा स्टॉफ मौके पर पहुंचा और सिग्नल सुधारने के बाद ट्रेन को अपने गंतत्व के लिए रवाना कर दिया.
ट्रेन जब झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी ने इस घटना को दबाने का प्रयास करना शुरू कर दिया. लेकिन पीड़ित यात्री नहीं माने और उन्होंने भोपाल जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. जब कहीं जाकर यह घटना उजागर हुई है.