भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी है। पहले दिन 35 ओवर का खेल होने के बाद, दूसरा दिन पूरी तरह बारिश से धुल गया। रविवार को तीसरा दिन है। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है।
इससे पहले दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से धुल गया था। दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। खिलाड़ी स्टेडियम तो पहुंचे लेकिन जल्द ही फिर अपने होटल लौट गए। सुबह से ही कवर्स से मैदान को ढका गया था। भारी बारिश की वजह से मैदान में कवर्स के ऊपर पानी जमा है। पिछले एक घंटे से बारिश तो नहीं हो रही लेकिन कवर्स हटाए नहीं गए थे। फैंस काफी निराश दिखे। पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था, जिसमें बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे। अब भी तीन दिन का खेल बाकी है।
सुबह 10-11 बजे तक आसमान बादल से ढका रहेगा। हालांकि, बारिश की संभावना 59 प्रतिशत ही है। वहीं, आज दोपहर में बिल्कुल भी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, इस दौरान आसमान के बादल से ढके रहने की संभावना 51 प्रतिशत है। धूप निकल सकती है।