प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देव दीपावली के खास अवसर पर पौने सात घंटे के प्रवास पर वाराणसी आएंगे। पीएम मोदी यहां दो जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही जाह्नवी तट पर अर्द्ध चंद्राकार घाटों पर सजने वाले दीपोत्सव में भी शामिल होंगे। दीपदान के बाद पीएम क्रूज के जरिए घंटेभर तक गंगा के दोनों किनारे दीपदान का नजारा लेंगे। राजघाट से रविदास घाट तक गंगा में भ्रमण के दौरान चेतसिंह घाट के सामने रुक कर यहां रामायण पर आधारित लेजर शो भी देखेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी राजातालाब के पास खजुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 2447 करोड़ रुपए की राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 2:10 बजे अपने विशेष विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
पीएम मोदी की अगवानी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, एयरपोर्ट लाउंज में अधिकारियों और नेताओं के साथ बातचीत कर रहे है।
वाराणसी के डीएम ने राजघाट पर व्यवस्था का निरीक्षण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने राजघाट पर व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री देव दीपावली के लिए पहला दीया जलाएंगे।