चुनावी मौसम के साथ ही दिल वालों के लिए दो दिन बाद वैलेंटाइन सप्ताह का आगाज हो रहा है। यूं तो दिल्ली वाले भी दिल वाले हैं और बुधवार को दिल खोलकर मतदान कर रहे हैं।
इस मतदान (Delhi Voting) से ही यमुना पार में हो रहे 16 विधानसभा सीटों के चुनाव के साथ ही दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। इन सीटों पर भाजपा (bjp), कांग्रेस (congress) और आप (AAP) के शीर्ष नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। खासकर मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र, असम, हरियाणा, राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री की प्रतिष्ठा दाव पर है।
कम और अधिक मतदान को लेकर नेताओं की अटकी सांसे
दरअसल उक्त नेताओं ने इन क्षेत्रों में चुनावी जनसभा करने के साथ रोड़ शो तक किया। कांग्रेस से राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी,मल्लिकार्जुन खरगे ने भी चुनावी सभाएं करके कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाने का जी तोड़ प्रयास किया।
कम और अधिक मतदान को लेकर नेताओं की सांसे अटकी हुईं है। बूथ एजेंटों को नींद नहीं आ रही है। दिन में ही नहीं रात में भी वोट डालने (Delhi Chunav Voting) के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। यूं तो हर दिन प्रेम करने वालों के लिए खास होता है।