वाराणसी में कानून व्यवस्था ध्वस्त, बेखौफ हुए अपराधी, सिगरेट देने से मना करने पर दुकानदार को ठोक दिया…
वाराणसी में कानून व्यवस्था लगातार गिर रही है अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। बदमाशों का दुस्साहस इस कदर हावी हो गया है कि देर रात दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार ने सिगरेट नहीं दिया तो गुस्से में लाल बदमाशों ने उसे वहीं ठोक दिया। देर रात गोली की तड़तड़ाहट से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के आला अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हुए है। बदमाशों कौन थे, कहां से आए थे, वारदात को अंजाम देने के बाद किधर फरार हुए। इन सभी मामलों की जांच की जा रही है।
खबरों के मुताबिक, चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में 55 वर्षीय शारदा यादव पान की दुकान चलाते हैं। गुरुवार की देर रात वह दुकान बंद करके घर जाने लगे। इसी दौरान उनकी दुकान पर एक मनबढ़ उनसे सिगरेट की मांग की। दुकानदार ने दुकान बंद होने का हवाला देते हुए सिगरेट देने से मना कर दिया। मनबढ़ बदमाशों को दुकानदार का इंकार करना इतना नागवार गुजरा कि बिना किसी अदावत व रंजिश के तुरंत कनपटी पर पिस्टल लगाकर ठोक दिया। गोली लगते ही शारदा की तुरंत मौत हो गई।
गांव में गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन हौसला बुलंद बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी टी. सरवणन और एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों को शव कब्जा में लेने से मना कर दिया। ग्रामीण व परिजनों ने पुलिस को खरी खोटी सुनाई। कहा इलाके में बदमाश इतने मनबढ़ हो गए हैं कि आए दिन दुकानों से मुफ्त का सामना लेकर पैसे की मांग करने पर रौब झाड़ते है। पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है। गांव में आराजकता है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है, अपराधी बेखौफ होकर दबंगई दिखाते हैं।
Advertisement
Translate »