वाराणसी, 4 अगस्त 2025: सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा विश्वनाथ की नगरी में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। गंगा के बढ़ते जलस्तर और रुक-रुक कर हो रही बारिश भी भक्तों के जज्बे को डिगा न सकी। सुबह से ही ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के बीच हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन को आतुर दिखे।
शहर की सड़कों पर आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिला। ड्रोन से कैद तस्वीरों में भक्तों की भीड़ समंदर-सी लहराती नजर आई। न बारिश की बाधा, न बाढ़ का खौफ—बाबा के बुलावे पर पहुंचे भक्तों ने साबित कर दिया कि सच्ची श्रद्धा हर मुश्किल को पार कर लेती है।
यह दृश्य काशी की उस अटूट आस्था का प्रतीक है, जो बाबा विश्वनाथ के प्रति भक्तों के समर्पण को दर्शाता है।