ललितपुर, 25 मई 2025, रविवार। शासन के निर्देश पर विकास कार्यों का निरीक्षण करने देवगढ़ पहुंचे विशेष सचिव रेशम व नोडल अधिकारी आईएएस सुनील वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों पर शनिवार को जंगल में देवगढ़ बौद्ध गुफा के पास मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम), नमामि गंगे, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित प्रशासनिक दल के कुल 16 लोग घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, मधुमक्खियों ने अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा, जिसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन को कंबल मंगवाने पड़े। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, अन्य अधिकारी और चिकित्सकों की टीम अस्पताल में मौजूद है और घायलों का इलाज जारी है।