कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में शोभा यात्रा के साथ मंगलवार से श्री लक्षचंडी महायज्ञ का शुभारंभ गांव गुमटी में स्थित श्री मार्केंडश्वर गुमटी मंदिर में हो रहा है। 26 फरवरी तक चलने वाले इस महायज्ञ में मंत्रों के बीच लाखों आहुतियां डाली जाएंगी। 60 एकड़ भूमि पर होने वाले इस महायज्ञ के लिए 110 हवन कुंड बनाए गए हैं, वहीं इसके लिए 22 राज्यों से 2100 संध्या वंदन निष्ठ ब्राह्मणों का आगमन हुआ है।
श्री मारकंडेश्वर गुमटी माता मंदिर की संचालिका साध्वी देवा की ओर से इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ के पहले दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो लाडवा रोड, देवी मंदिर रोड, मेन बाजार, कमेटी बाजार, शिव मंदिर और जीटी रोड से होकर गांव अरूप नगर में संपन्न होगी।नौ फरवरी को श्री मारकंडेश्वर गुमटी माता मंदिर से कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। 20 दिन चलने वाले कार्यक्रम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, स्वामी चिदानंद, महामंडलेश्वर साध्वी ऋतंभरा, सुग्रीवानंद वेदान्ताचार्य, ब्रह्मर्षि श्री श्री तुलछाराम, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, संत बाबा बाल, महामंडलेश्वर जगदीश गिरी और महंत वंशीपुरी सहित देश-विदेश से संतो, महात्माओं, शोधकर्ताओं व धर्मरक्षकों का आगमन होगा। 12 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश-विदेश से कलाकार शिरकत करेंगे। मारकंडेश्वर गुमटी माता मंदिर की संचालिका साध्वी देवा के मुताबिक श्री गुमटी मंदिर में विगत 72 वर्षों से अनेक यज्ञों का आयोजन हो रहा है। इस बार 2100 संध्यावन्दन निष्ठ ब्राह्मणों द्वारा 109 दिव्य कुंडों में लक्ष चंडी यज्ञ होना है। महायज्ञ श्री श्री 1008 गुमटी वाले माता के संकल्प के अनुसार माघ कृष्ण द्वितीया मंगलवार विक्रम संवत 2079 से फाल्गुन शुक्ल अष्टमी रविवार विक्रम संवत 2079 को होगा। अंग्रेजी कैलेंडर अनुसार यह सात से 26 फरवरी को होगा। यज्ञ वेदोक्त विधि द्वारा किये गए यज्ञ से न केवल देवता प्रसन्न होते हैं। महायज्ञ के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुमार विश्वाश, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, मनोज मुन्तशिर, ऋचा शर्मा, लखबीर सिंह लक्खा, अनुराधा पौडवाल, अर्चना बावरी, साधो बैंड, पवनदीप, अरुणिता, सयाली, मणि लाडला, सोनू निगम, नितिन अरोड़ा, कन्हैया मित्तल, गजेंद्र चौहान, अपारशक्ति खुराना, साध्वी पूर्णिमा, आशुतोष राणा, आशीष कुलकर्णी और रुपाली जग्गा, हंसराज रघुवंशी, रवि किशन सहित देश विदेश से कलाकार आएंगे।