23.8 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

पीएम मोदी ने लाल क़िले के प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर क्या-क्या कहा जानिए।

यूसीसी पीएम मोदी का बड़ा बयान- अब देश को “धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता” की जरूरत

लंबे समय से देश में सांप्रदायिक नागरिक संहिता लागू थी इसे बदलने की जरूरत-पीएम मोदी

एक देश-एक कानून अब भारत की जरूरत-पीएम मोदी

हर जाति, धर्म, संप्रदाय के लिए हो एक ही कानून

अलग-अलग कानून से बंटता है समाज और देश-पीएम मोदी

“एक राष्ट्र एक चुनाव की कमेटी ने रिपोर्ट कर ली है तैयार ,सभी दलों को आगे आना होगा

पीएम मोदी ने लाल किले से कहा,’मैंने सपना देखा है कि 2047 विकसित भारत के सपने में सामान्य मानवीय की जिंदगी में सरकार की दखल कम हो. जहां सरकार की जरूरत हो वहां अभाव न हो और सरकार का बिना कारण प्रभाव भी न हो । पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में अब तक कम्यूनल सिविल कोड था. अब हमें सेकुलर सिविल कोड की आवश्यकता है ।

पीएम मोदी ने कहा,’आज हम उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने हमें एक स्वतंत्र देश दिया, हम आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के कारण हम चिंतित हैं, कई लोगों ने अपने प्रियजनों, अपनी संपत्ति को खो दिया है, हम उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं ।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा,’आज शुभ घड़ी है ।जब हम देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले और अपना जीवन समर्पित करने वाले आजादी के दीवानों को नमन कर रहे हैं ।ये देश उनका ऋणी है। ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं । देश को प्रेरित करते हुए पीएम मोदी ने कहा जब हम 40 करोड़ थे, तब महासत्ता को हरा दिया, आज तो हम 140 करोड़ हैं।

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा,’इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है ।मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है ।

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा,’एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे । आज समय देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का है । अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आजादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है । हमारे रिफॉर्म राजनीतिक मजबूरी नहीं हैं. हम नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित हैं । पीएम मोदी ने कहा,’जब लाल किले से कहा जाता है कि देश के 18 हजार गांव में समय सीमा के अंदर बिजली पहुंचाएंगे और वो काम हो जाता है तो भरोसा मजबूत हो जाता है । यह भारत का स्वर्णिम कालखंड है, यह मौका जाने नहीं देना है.’लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’विश्व में सबसे तेज गति से करोड़ों लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का काम हमारे देश में हुआ । कभी आतंकवादी हमारे देश में आकर हमें मारकर चले जाते थे, जब देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, जब देश की सेना एयर स्ट्राइक करती है तो देश के नौजवानों का सीना गर्व से भर जाता है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल में मेडिकल की 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों ही इशारों में कोलकाता में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर कांड मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द दंडित किया जाना चाहिए’ हालांकि, उन्होंने अपने भाषण में कहीं भी इस घटना का जिक्र नहीं किया।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »