विदिशा (मध्य प्रदेश)/नई दिल्ली, 15 अप्रैल 2025, मंगलवार: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत अपनी किसान आईडी बनवाकर एक नया कदम बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से शुरू हुआ यह मिशन किसानों को डिजिटल ताकत देकर उनकी जिंदगी आसान और आत्मनिर्भर बनाने का वादा करता है।
शिवराज ने बताया कि किसान आईडी हर किसान की एक डिजिटल पहचान होगी, जिसमें उनकी जमीन, फसल, मिट्टी की सेहत, सॉइल हेल्थ कार्ड, पशुधन और परिवार की पूरी जानकारी एक जगह दर्ज होगी। अब न तो योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार कागज जमा करने की जरूरत पड़ेगी, न ही बैंक लोन के लिए चक्कर काटने होंगे। फसल नुकसान हो या बीमा का दावा, सब कुछ बस कुछ मिनटों में इस आईडी के जरिए हल हो जाएगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह आईडी किसानों का समय बचाएगी और पारदर्शिता लाएगी। अब न कोई धोखा दे सकेगा, न जमीन का गलत रिकॉर्ड बनेगा। सारी जानकारी गोपनीय रहेगी और सिर्फ किसान की मर्जी से ही साझा होगी। शिवराज ने किसानों से अपील की कि इस अभियान में शामिल हों और जल्द से जल्द अपनी किसान आईडी बनवाएं।
खास बात यह है कि देशभर में अब तक 5.5 करोड़ से ज्यादा किसान इस मिशन का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें मध्य प्रदेश के 78 लाख किसान शामिल हैं। शिवराज ने किसानों को भरोसा दिलाया कि यह आईडी उनकी मेहनत को और सम्मान देगी, ताकि खेती का हर सपना सच हो सके।