मोदी हैं तो महंगाई, बेरोजगारी, किसानी पर जीएसटी मुमकिन है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में चुनाव प्रचार
नई दिल्ली, 14 मई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा-आरएसएस की विचारधारा गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को कुचलने की है। भाजपा लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है। संविधान खत्म हो गया तो जनता गुलाम बन जाएगी। जनता के बुनियादी हक नहीं बचेंगे और आरक्षण खत्म हो जाएगा। लेकिन कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी।
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर भाजपा फिर से चुनकर आती है तो आगे चुनाव नहीं होंगे। ना ही कोई दलित उम्मीदवार होगा, ना कोई पिछड़ा उम्मीदवार होगा, ना कोई आदिवासी उम्मीदवार होगा और ना कोई महिला उम्मीदवार होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी को शहज़ादा बोलते हैं। राहुल गांधी तो गरीबों का राजा है। उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक और मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो यात्रा की, लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उस आधार पर कांग्रेस ने घोषणा पत्र तैयार किया।
खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने देश में बड़े-बड़े पब्लिक सेक्टर और कारखाने बनाकर लाखों लोगों को रोजगार दिया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हें बेच रहे हैं। यह बेचने वाली सरकार है। नरेंद्र मोदी ने अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, मगर गरीबों और किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। यूपीए सरकार के दौरान किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया था। मोदी सरकार ने 500 किमी की बुलेट ट्रेन के लिए जापान से एक लाख करोड़ का कर्जा लिया था, वह बुलेट ट्रेन कहां है।
जनता से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का आह्वान करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा देती है । लेकिन अगर मोदी है तो महंगाई, बेरोजगारी, महंगा पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर और खेती-किसानी पर जीएसटी मुमकिन है। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया। अगर कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत न किया होता तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते। इतने वर्षों में हमने लोकतंत्र कायम किया और संविधान को सुरक्षित रखा।
महराजगंज के स्थानीय मुद्दे उठाते हुए खरगे ने कहा कि महाराजगंज की सीमा नेपाल से सटी होने के कारण ये क्षेत्र राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, फिर भी जिला मुख्यालय रेल लाइन से नहीं जोड़ा गया। महराजगंज में बहुत सारी शुगर मिलें थीं, लेकिन सब बंद हो गईं। इतना होने पर भी यहां के मुख्यमंत्री, मंत्री सब चुप बैठे रहे। ये लोग डबल इंजन सरकार की बात करते हैं, जिसमें इनका एक इंजन फेल हो गया और दूसरा इंजन डीरेल हो गया।
भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने लगभग 800 नेताओं पर ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग के केस लगाए और उन्हें जेल में डाल दिया। इन नेताओं को जांच एजेंसियों का डर दिखाया और फिर उनसे दोस्ती की। इन्हें भाजपा में शामिल कर सरकारें तोड़ी गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पास एक बहुत बड़ी वाशिंग मशीन है, जिसमें भ्रष्ट आदमी साफ होकर बाहर आते हैं।
उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा दोबारा से सत्ता में नहीं आ रही है। इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणा पत्र के वादे गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो भी वादे किए हैं, वह पूरे किए जाएंगे।
इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत समेत इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।