लखनऊ:भारतीय किसान यूनियन 13 जनवरी को बिल की प्रतियां करेगी दहन,किसान विरोधी बिल को वापस लेने के लिए और तेज होगा आंदोलन।18 जनवरी को महिला किसान दिवस मनाया जाएगा।26 जनवरी को आंदोलन सफल करने के लिए हर जिले में प्रभारी होंगे नियुक्त।
लखनऊ:भारतीय किसान यूनियन 23 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगा,गन्ना समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित न होने का विरोध करेंगे,किसानों से अपने ट्रैक्टर पर काला झंडा लगाने अपील की,राजभवन के घेराव की जिम्मेदारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान को सौंपी गई।
सुप्रीम कोर्ट में संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को चुनौती देने और दिल्ली की सीमाओं से किसानों को हटाने की कई याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हुई|
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि हम एक कमेटी बना रहे हैं ताकि हमारे पास एक स्पष्ट तस्वीर हो. हम यह तर्क नहीं सुनना चाहते कि किसान कमेटी में नहीं जाएंगे|
ब्रेकिंग – सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानून के अमल पर रोक लगाई,अगले आदेश तक कानून पर रोक: SC|
कृषि कनून पर सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाई- भूपिंदर सिंह मान, अशोक गुलाटी (कृषि विशेषज्ञ), अनिल घनवटे (शेतकरी संगठन) और प्रमोद जोशी (खाद्य नीति विशेषज्ञ) ये सभी कमेटी के सदस्य होंगेे|