आप बीजेपी को कहा धोखेबाज़, दिल्ली के जाट समाज को 10 सालों मिल रहा है धोखा
दिल्ली, 10 जनवरी 2025
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के चुनाव को अब एक नया एंगल दिया है । दिल्ली चुनाव को जातिगत बनाने की कोशिश में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जाटों की सुध ली है और दिल्ली के जाट समुदाय को आरक्षण दिए जाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से धोखा मिल रहा है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी या संस्था में दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं मिलता है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली के जाटों की याद चुनाव से पहले आती है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के अंदर राजस्थान के जाट समाज को आरक्षण मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं मिलता है।
केजरीवाल का ये बयान तब आया है जब जाट समुदाय ने गुरुवार को ये ऐलान किया कि दिल्ली के सभी 28 गांव के जाट इस बार आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देंगे । बता दें कि दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र में जाट बहुत 28 गाँव है जो करीब दिल्ली के 8-10 विधानसभा सीटों पर अपना प्रभाव डालते है । 2015 से लेकर अब तक इनमें से 8 सीटों पर आम आदमी पार्टी के विधायक है । लेकिन इस बार दिल्ली के राजनीतिक समीकरण चुनाव के लिहाज से बदले हुए नज़र आ रहे है ऐसे में अरविंद केजरीवाल का ये बयान चुनाव से पहले कहीं न कहीं एक डर के रूप में देखा जा रहा है ।