नई दिल्ली, 1 फरवरी 2025, शनिवार। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव हार गए तो दिल्ली के लोगों को कई सुविधाएं नहीं मिलेंगी।
केजरीवाल ने कहा, “कुछ दिन पहले मुझे भाजपा का एक कट्टर समर्थक मुझे मिला था। उसने मुझसे पूछा कि अगर आप हार गए तो क्या होगा? इस पर मैंने भी पूछा कि भाई ये छोड़ो, ये बताओ कि मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा?”
केजरीवाल ने कहा, “मैं हार गया तो दिल्ली के अच्छे सरकारी स्कूलों की हालत खराब हो जाएगी। तुम्हारे बच्चों का क्या होगा? दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है, लेकिन भाजपा की सरकार वाले राज्यों में कितने घंटे बिजली आती है? यहां बिजली बिल भी जीरो आता है। अगर मैं हार गया तो तेरा क्या होगा?”
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री बस यात्रा, फ्री इलाज ये सब बंद हो जाएंगे। कम से कम हर महीने 25 हजार रुपये की चपत लगेगी, हैं 25 हजार देने को?”
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा समर्थक ने मुझसे कहा कि मैं तो एक लाख रुपये महीने कमाता हूं, उसमें भी मेरा गुजरा नहीं होता है।
केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, “अगर भाजपा दिल्ली में आ गई तो आपको हमारी सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी और 25 हजार रुपये महीने के बचेंगे। मैं भाई होने के नाते सलाह दे रहा हूं कि इस चुनाव में झाड़ू पर वोट दे दो। इसी में आपका और आपके परिवार का फायदा है। आपको कोई व्यक्तिगत काम हो तो मेरे पास आ जाना, मैं हमेशा आपके काम आऊंगा।”