नई दिल्ली, 5 मार्च 2025, बुधवार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं की स्वीकृति को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की यात्रा अत्यधिक सुगम और सुविधाजनक होगी, साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा।
चुग ने कहा कि केदारनाथ रोपवे परियोजना का निर्माण ₹4,081.28 करोड़ की लागत से किया जाएगा। यह रोपवे सोनप्रयाग से केदारनाथ तक जाएगा और इसकी क्षमता 1,800 यात्री प्रति घंटा प्रति दिशा होगी। इससे दैनिक 18,000 तीर्थयात्रियों को परिवहन की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना की लागत ₹2,730 करोड़ होगी। यह रोपवे गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक जाएगा और इससे तीर्थयात्रियों की पहुंच सरल हो जाएगी।
चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों को आधुनिक बुनियादी ढांचे से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल की जा रही है। यह परियोजनाएं न केवल तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगी, बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।