उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती एक नवजात बच्चे की स्टाफ की लापरवाही से हीटिंग पैड से जलकर मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि स्टाफ नवजात बच्चे को हीटिंग पैड लगाने के बाद नदारद हो गया. तकरीबन घण्टे भर बाद परिजन बच्चे को देखने गए तो बच्चा पूरी तरह से जल गया था. उसकी छाती व पेट जलकर फट गया था.
बच्चे का शव देखकर परिजन चीखने-चिल्लाने लगे. परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर सीएमएस सहित अस्पताल के स्टाफ एसएनसीयू वार्ड में पहुंच गए. अस्पताल प्रशासन अब अपनी गलती पर मृतक बच्चे के घर वालों से माफी मांग रहा है मृतक बच्चे के पिता ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ दीपक सेठ जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे हैं. डॉ दीपक सेठ का कहना है कि एनआईसीयू वार्ड में एक बच्चा भर्ती हुआ था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. बच्चे के परिजनों ने स्टॉफ़ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.