कटरीना कैफ का शादी के बाद ये पहला करवा चौथ था। जिसे उन्होंने पूरे रीति-रिवाजों के साथ मनाया। कटरीना ने पूजा की तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की हैं। वहीं विकी कौशल के साथ पोज दे रहीं कटरीना सुर्ख गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाएं कटरीना ने सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी को चुना था। जिसके साथ गले में मंगलसूत्र और कानों में हैवी ईयररिंग्स को मैच किया गया था। वहीं बिल्कुल मिनिमम मेकअप के साथ कटरीना पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक में पूरी सुहागन दिख रही थीं।