जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार तड़के से मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के पंपोर के द्रंगबल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही है।
कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों ने हिट लिस्ट में शामिल टॉप 10 आतंकी और लश्कर कमांडर उमर मुस्ताक खांडे को घेर लिया है। कश्मीर आईजी विजय कुमार ने बताया कि लश्कर कमांडर उमर मुस्ताक खांडे जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा तैयार किए गिए लिस्ट में टॉप 10 में थे। अब ये पंपोर मुठभेड़ में फंस गया है।
कश्मीर आईजी विजय कुमार ने कहा कि लश्कर कमांडर उमर मुस्ताक खांडे बघाट, श्रीनगर और अन्य आतंकवादी अपराधों में शामिल था। मुस्ताक खांडे पर दो जम्मू-कश्मीर पुलिस की हत्या में भी शामिल होने का आरोप है।