काशी विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरूप का काम आज (10 दिसंबर) पूरा हो जाएगा। शुक्रवार से फिनिशिंग का काम देर रात तक कराया जाएगा और इसके बाद लगातार 30 घंटे तक काशी विश्वनाथ धाम में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। साफ-सफाई के बाद पीएसपी कंपनी 12 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम मंदिर प्रशासन को सौंपेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भक्तों को समर्पित होने वाले इस धाम को संवार कर तैयार किया जाएगा।
गंगा घाट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक हो रहे निर्माण कार्य पर शुक्रवार को विराम लग जाएगा। धाम के पहले चरण का काम पूरा होने के बाद मशीनों को बाहर निकाल दिया जाएगा और मजदूरों को धाम की स्वच्छता में लगा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 13 दिसंबर को लोकार्पण से पहले पूरे धाम परिसर को चकाचौंध किया जाएगा। 12 दिसंबर की सुबह मंदिर प्रशासन के पास धाम परिसर आने के बाद इसकी सजावट का काम शुरू किया जाएगा।
आठ मार्च 2018 को पीएम मोदी ने धाम का शिलान्यास किया था और तब से लगातार काशी विश्वनाथ धाम में अनवरत काम चल रहा है। हालांकि कोरोना की पहली व दूसरी लहर में जरूर कुछ समय के लिए काम अवरूद्ध हुआ था, मगर इसके अलावा धाम परिसर में काम नहीं रुका। यही कारण है कि इतना विशाल व भव्य दरबार नियत समय में ही बनकर तैयार हो गया है।
दूसरे चरण में होगा गंगा घाट का काम
पहले चरण का काम पूरा होने के बाद जनवरी से दूसरे चरण का काम शुरू होगा। इसमें गंगा घाट, ब्यूइंग गैलरी सहित अन्य काम किए जाने हैं। उम्मीद है कि मार्च 2022 तक दूसरे चरण का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल गंगा घाट को समतल कर उसे ठीक कर दिया गया है।
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि 10 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का काम पूरा होने के बाद इसकी सफाई का अभियान चलाया जाएगा। 12 दिसंबर को पीएसी से मंदिर प्रशासन इस धाम को हैंडओवर लेगा।