पहले वीकएंड के आंकड़ों के हिसाब से साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन बने कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का असली इम्तिहान अब सोमवार से शुरू हुआ है। फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने सोमवार का कठिन इम्तिहान, जिसे फिल्मी कारोबार की भाषा में मंडे टेस्ट भी कहते हैं, भी अच्छे नंबरों से पास कर लिया है। माना ये जाता है कि अगर कोई फिल्म अपने रविवार के कलेक्शन के मुकाबले सोमवार को उससे आधा या उसके आसपास भी कलेक्शन करने में कामयाब रहती है तो उसकी रिपोर्ट अच्छी है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने ये तो कर लिया लेकिन उनकी फिल्म साल 2022 में सोमवार के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का तमगा पाने से चूक गई।