हिंदी सिनेमा में भक्ति, धर्म और व्रत-त्योहार वाली फिल्मों की लौटी बयार पर अब कार्तिक आर्यन भी सवार हो गए हैं। करण जौहर की कंपनी की समलैंगिक प्रेम कथा से बाहर हुए कार्तिक अब ‘सत्यनारायण की कथा’ पढ़ेंगे। नाम भले इसका उत्तर भारत में हर पूर्णमासी पर लाखों घरों में होने वाली कथा से जुड़ा हो लेकिन इसके मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म एक अद्भुत प्रेम कहानी है। इसके निर्देशक इसके पहले भी ‘आनंदी गोपाल’ नाम की फिल्म बना चुके हैं और इसके लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। ‘सत्यनारायण की कथा’ और ‘आनंदी गोपाल’ का ये मेल कराने वाले और निर्देशक समीर विद्वंस की जोड़ी कार्तिक आर्यन के साथ बनाने वाले पंडित का काम किया है फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने। कार्तिक की फिल्म निर्माता साजिद के साथ ये पहली फिल्म होगी।
हिंदी सिनेमा में भक्ति, धर्म और व्रत-त्योहार वाली फिल्मों की लौटी बयार पर अब कार्तिक आर्यन भी सवार हो गए हैं। करण जौहर की कंपनी की समलैंगिक प्रेम कथा से बाहर हुए कार्तिक अब ‘सत्यनारायण की कथा’ पढ़ेंगे। नाम भले इसका उत्तर भारत में हर पूर्णमासी पर लाखों घरों में होने वाली कथा से जुड़ा हो लेकिन इसके मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म एक अद्भुत प्रेम कहानी है। इसके निर्देशक इसके पहले भी ‘आनंदी गोपाल’ नाम की फिल्म बना चुके हैं और इसके लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। ‘सत्यनारायण की कथा’ और ‘आनंदी गोपाल’ का ये मेल कराने वाले और निर्देशक समीर विद्वंस की जोड़ी कार्तिक आर्यन के साथ बनाने वाले पंडित का काम किया है फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने। कार्तिक की फिल्म निर्माता साजिद के साथ ये पहली फिल्म होगी।
और, इसके बाद कार्तिक के करियर का ‘लव आजकल’ हो गया। उनके किसी सलाहकार ने उन्हें ये समझा दिया कि खबरों में रहना है तो लवर ब्वॉय की इमेज परदे से लेकर सड़क तक दिखानी होगी। पहले वह अनन्या पांडे के साथ खूब ‘इलू इलू’ करते दिखे। वहां मामला थोड़ा शांत हुआ तो सारा अली खान के साथ तो उन्होंने सारी हदें ही तोड़ दी। दोनों जहां मीडिया वालों को देखते वहीं शुरू हो जाते। इन हरकतों के चलते सारा अली खान का तो कुछ नहीं बिगड़ा क्योंकि अब तक उनका कुछ बना भी नहीं हैं। लेकिन, कार्तिक आर्यन की इमेज का इन्हीं चक्करों में बंटाधार हो गया।
कार्तिक आर्यन ने अपनी अच्छी और कामयाब फिल्मों से हिंदी सिनेमा में वह जगह हथिया ली है, जहां कभी वरुण धवन का कब्जा रहा है। वरुण धवन स्टारकिड हैं और उनका करियर बचाने के लिए करण जौहर जो बन पड़ेगा, वह करेंगे। इसी चक्कर में बताते हैं कार्तिक कुर्बान कर दिए गए। फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर होने की वजह उनका फिल्म की कहानी में फेरबदल की मांग करना भी बताया गया और उनकी जान्हवी कपूर से न बन पाई ट्यूनिंग भी इसकी वजह बताई गई। कार्तिक ने अच्छा ही किया कि इस दौरान वह चुप रहे।
अब कार्तिक की लंबे अरसे बाद जाकर एक नई फिल्म का एलान हुआ है। सलमान खान के करीब दोस्त माने जाने वाले निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने उनके कंधे पर हाथ रखा है। सब कुछ ठीक रहा और ‘सत्यनारायण की कथा’ के पांचों अध्याय ढंग से संपूर्ण हुए तो कार्तिक की नाव फिर से माल असबाब से भरी हुई दिख सकती है। नए निर्देशकों के साथ ही कार्तिक ने अपने करियर के अब तक के सारे कमाल किए हैं। इस बार भी निर्देशक नया है और कहानी का आइडिया भी बताते हैं एक प्रेम गाथा के तौर पर बिल्कुल ही नया है।