रिश्तेदारी में सियासत: तेज प्रताप और अनुजेश में टक्कर
लखनऊ, 12 नवंबर 2024, मंगलवार। उत्तर प्रदेश के करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सियासी लड़ाई दिलचस्प हो गई है। इस सीट पर दो प्रत्याशी – सपा के तेज प्रताप यादव और भाजपा के अनुजेश सिंह यादव – सभी का ध्यान खींच रहे हैं।
रिश्तेदारी में सियासी लड़ाई
तेज प्रताप यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भतीजे हैं, जबकि अनुजेश की शादी आजमगढ़ से सपा सांसद और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या से हुई है। यह रिश्तेदारी सियासी लड़ाई में कमजोर होती दिख रही है और निजी हमले रिश्तेदारी में दरार डाल रहे हैं।
करहल सीट का इतिहास
करहल सीट 1993 से सपा का गढ़ रही है। 2002 के विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के सोबरन सिंह यादव के खाते में गई थी, लेकिन बाद में वह सपा में शामिल हो गए। इस सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होगा और सपा-भाजपा के बीच सियासी लड़ाई दिलचस्प हो गई है।
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिनमें कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद) और गाजियाबाद शामिल हैं।