नई दिल्ली, 9 अगस्त 2025: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उनकी ‘गुमशुदगी’ को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए पूछा है कि आखिर धनखड़ साहब कहां गायब हैं? सिब्बल ने मजाकिया लहजे में कहा, “हमने ‘लापता लेडीज’ तो सुना था, लेकिन ‘लापता वाइस प्रेसिडेंट’ का मामला पहली बार देख रहे हैं। क्या हमें उनकी तलाश में हैबियस कॉर्पस याचिका दाखिल करनी पड़ेगी?”
‘पुराने दोस्त की चिंता’ या सियासी तंज?
कपिल सिब्बल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जगदीप धनखड़ मेरे पुराने मित्र हैं। हमने कई कानूनी केस साथ लड़े हैं। 22 जुलाई को उनके इस्तीफे के बाद मैंने उनके पीएस से बात की थी, तब बताया गया कि वह आराम कर रहे हैं। लेकिन अब 9 अगस्त हो चुका है, और उनकी कोई खबर नहीं। न उनकी लोकेशन पता है, न उनका आधिकारिक आवास।” सिब्बल ने चुटकी लेते हुए कहा, “मोदी सरकार बांग्लादेश के लोगों को ढूंढकर एक जगह से दूसरी जगह भेज सकती है, लेकिन अपने पूर्व उपराष्ट्रपति का पता नहीं लगा पा रही।”
इस्तीफे के बाद गहराया सस्पेंस
जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 22 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, विपक्षी दल दावा कर रहे हैं कि यह इस्तीफा सरकार के दबाव में लिया गया। धनखड़ के इस्तीफे के बाद से वह सार्वजनिक मंचों से गायब हैं, जिसे लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है। सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा, “अगर हमें धनखड़ जी से मिलने के लिए FIR दर्ज करानी पड़े, तो यह सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाएगा।”
उपराष्ट्रपति पद की रेस में कई दिग्गज
धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली है। सूत्रों के मुताबिक, इस पद के लिए कई वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा में हैं। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दूसरी ओर, विपक्ष धनखड़ की ‘गुमशुदगी’ को लेकर सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा।
सिब्बल का भावुक अपील
सिब्बल ने कहा, “मैं सिर्फ अपने पुराने दोस्त का हालचाल जानना चाहता हूं। धनखड़ जी न केवल एक कुशल राजनेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। उनकी खैरियत की खबर मिले, यही मेरी इच्छा है।”
इस पूरे प्रकरण ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। अब देखना यह है कि क्या सरकार इस ‘लापता’ सस्पेंस का जवाब देती है, या विपक्ष इसे और बड़ा मुद्दा बनाएगा।